पिथौरागढ़ : छात्र से मारपीट के मामले में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल सहित 04 के खिलाफ मामला दर्ज
कार चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया

बीते दिवस जिला मुख्यालय एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा छात्र के साथ मारपीट मामले में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के एक छात्र से मारपीट के मामल में छात्र के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा 323 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
मामले में बीते दिवस जाखनी में कार चालक नीरज लोहिया द्वारा शराब के नशे में एक स्कूल से आ रहे छात्र को टक्कर मारकर तथा उसके साथ मारपीट करने पर उप निरीक्षक जावेद हसन व टीम द्वारा कार चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । उक्त चालक व कार में सवार उसके 02 अन्य साथियों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 279, 324 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।