पिथौरागढ़ : छुपे हुए पोक्सो एक्ट के आरोपी को दबोचा
शांति व्यवस्था भंग व यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की जिलेभर में कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से जारी धारा 363/342/354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी आरोपी हिमांशु जोशी को ऐचोली से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
इधर शांति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत थाना मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत दो लोगों कविन्द्र सिंह तथा कैलाश सिंह को आपस में लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग उप निरीक्षक बीसी मासीवाल द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया ।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 92 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।