पिथौरागढ़ : जटिल आपरेशन कर 16 वर्षीय एक युवक को दिया नया जीवन
पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया

पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने बीते दिवस एक जटिल आपरेशन कर 16 वर्षीय एक युवक को नया जीवन दिया है। जिसको लेकर आपरेशन करने वाले वरिष्ठ सर्जन डा. एलएस बोरा व टीम को युवक के परिजनों सहित अन्य लोगों ने आभार व्यक्त किया है। शनिवार को मढ़मानले गांव के 16 वर्षीय युवक सुजल खनका को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया।
दर्द से कराह रहा सुजल अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था। सर्जन डा.लाल सिंह बोरा ने युवक की जांच की तो पता चला कि युवक टेस्टिकल डिफरमेसी अंडकोष खिसकने की समस्या से जूझ रहा था। बताया गया है कि इस तरह की स्थिति में छह घंटे के भीतर आपरेशन आवश्यक होता है नहीं तो टेस्टिकल खराब हो जाता है। जिसपर डा. लाल सिंह बोरा उनकी टीम के सर्जन डा. दीपक नारायण, निश्चेतक डा.रजनी बोरा ने तत्काल युवक के आपरेशन का निर्णय लिया और एक घंटे में सफल आपरेशन कर टेस्टिकल को सही जगह पर स्थापित कर दिया। आपरेशन के बाद युवक स्वस्थ है।
डा. बोरा ने आपरेशन के बाद बताया कि यह दिक्कत पैदाइशी होती है। एक टेस्टिकल के अपनी जगह से घूमने के बाद दूसरे के भी अपनी जगह से घूमने की पूरी आशंका रहती है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जनपद में यह अपनी तरह का पहला आपरेशन है। युवक के परिजनों सहित अन्य लोगों ने डाण् लाल सिंह बोरा व उनकी टीम का आभार जताया है। गौरतलब है कि डा. एलएस बोरा ने अभी तक कई अन्य जटिल आपरेशन कर कई मरीजों को नया जीवन दिया है।
पिथौरागढ़ में आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान आमजन को भयुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार जिला पुलिस, एसएसबी व स्थानीय अभिसूचना इकाई संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र बाजारों और कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लोगों को निर्भीक होकर किसी भी वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व के बारे में भी जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। पुलिस ने बताया कि मतदान केंद्रो के आसपास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा मतदान में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
अस्कोट पुलिस और एसएसबी द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई। थानाध्यक्ष अस्कोट प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में की गई पेट्रोलिंग टीम द्वारा लोगों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के संबंध में त्वरित थाने में या फिर पुलिस कंट्रोल रू म को सूचना देने के अपील भी की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।