पिथौरागढ़ : जल स्रोतों, पुराने नोले, धारों का जीर्णोद्धार कार्य
मंदिर के सुंदरीकरण की मांग

गांव क्षेत्र के जल स्रोतों, नौले व धारों के जीर्णोद्धार करने सहित लोगों को जागरूक करने को लेकर पिथौरागढ़ के विकासखंड डीडीहाट के अजेड़ा गांव में जल उत्सव सप्ताह की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बबिता चुफाल व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र चुफाल द्वारा की गई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि चुफाल ने बताया कि गांव क्षेत्र में ग्राम्य विकास एवम पंचायती विभाग के तत्वावधान में शुरू हुए जल उत्सव सप्ताह के तहत क्षेत्र के जल स्रोतों, पुराने नोले, धारों के जीर्णोद्धार कार्य के साथ लोगो को जागरूक किया जाएगा।
पूर्व ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को पानी के महत्व व उसके संरक्षण को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों ने लोगों से जल स्रोतों के पास साफ सफाई करने के साथ ही पौध रोपित करने की भी अपील की। कार्यक्रम के तहत सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमान अधिकारी सहित ग्राम विकास अधिकारी विजय धानिक, विनय खड़ायत, कवींद्र भंडारी, ग्राम पंचायत अधिकारी रवि पोखरिया, जल निगम के मोहन दुग्ताल, कृषि विभाग के अनूप कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
जनपद के गंगोलीहाट क्षेत्र के आदित्य (सूर्य) मंदिर के सुंदरीकरण की मांग सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र जोशी ने सरकार से की है। उन्होंने कहा क्षेत्र के सूर्य मंदिर को सरकार द्वारा मानस खंड में शामिल किया गया है। इस प्राचीन मंदिर का सुंदरीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने शीघ्र मंदिर के सुंदरीकरण किए जाने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।