पिथौरागढ़: जागृति ने 98.2 फीसदी अंक हासिल कर किया पहला स्थान प्राप्त
विद्यालय में खुशी का माहौल

पिथौरागढ़ जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा बारहवीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय कि जाग्रति अधिकारी ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे प्रथम स्थान पर रही। जाग्रति कला वर्ग की छात्रा हैं। जाग्रति ने अंग्रेजी मे 99, हिंदी 98, अर्थशास्त्र 97, इतिहास 100 और योगा मे 96 अंक प्राप्त किये हैं।
इसके साथ ही कल्पना भट्ट ने 97.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और दीप्ती खड़ायत 93.40 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जाग्रति के पिता गिरीश अधिकारी नौ सेना से सेवा निवृत और माता पुष्पा अधिकारी शिक्षक हैं। जाग्रति के बेहतरीन प्रदर्शन से स्कूल मे ख़ुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्रा ने उन्हें स्कूल परिवार की और से बधाई दी है।कक्षा दसवीं मे भी स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्रियांशु भट्ट 96.20 प्रतिशत के साथ विद्यालय मे प्रथम स्थान, गौरव सिंह मल्ल 95.20 प्रतिशत दूसरे स्थान पर रहे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।