पिथौरागढ़ : महिला चिकित्सालय परिसर नये भवन में कक्ष और सुविधाएं –
संचालन शुरू
पिथौरागढ़ जिला महिला चिकित्सालय परिसर में खनिज फाउंडेशन से अवमुक्त लगभग चार करोड़ की धनराशि से तैयार नवनिर्मित भवन का संचालन बीते दिवस शुरू हो गया। संचालन शुरू होने से अब महिलाओं और स्टाफ को जगह की कमी की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। नये भवन के साथ ही साथ पुराने भवन में भी चिकित्सा सुविधायें जारी रहेंगी। जिला मुख्यालय में स्थित महिला चिकित्सालय जगह की कमी के चलते महिलाओं सहित उनके तीमारदारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बैंक रोड़ से सटे अस्पताल परिसर में खाली पड़ी भूमि पर नये भवन के निर्माण के लिए चार करोड़ की धनराशि खनिज फाउंडेशन से अवमुक्त की थी। अब नवनिर्मित भवन अस्पताल की सेवाओं का शुभारंभ हो गया। जिससे मरीजों व स्टाफ को खासी राहत मिलेगी।
नये भवन में इस तरह से हैं कक्ष और सुविधाएं –