PithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़ : डोगरी, गरबा, भांगड़ा सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों में थिरकते कैडेटस

उत्तराखंड निदेशालय रहा अव्वल, शिलारोहण प्रशिक्षण शिविर संपन्न

उत्तराखंड निदेशालय की देखरेख एवं 80 वीं एन सी सी वाहिनी पिथौरागढ़ की मेजबानी में चले आठ राज्य निदेशालयों की बालिका वर्ग की अखिल भारतीय स्तर शिलारोहण प्रशिक्षण शिविर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ सपन्न हो गया। शिविर के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कड़े मुकाबले में उत्तराखंड निदेशालय अव्वल रहा।

 

मेजबान 80 वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के कामन्डिंग ऑफिसर बीएस तड़ागी के निर्देशन में आयोजित बालिका वर्ग की ऑल इंडिया स्तर के शिलारोहरण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नैनीताल ग्रुप के ग्रुप कमांडर कमाडोर बीआर सिंह ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली है जो विश्व के सबसे बड़े त्रिसेवा वर्दीधारी संगठन का हिस्सा हैं। हम आपके अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से हम पर विश्वास कर आपको यहाँ भेजा। इस दौरान कमाडोर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी तरदीप कौर ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागी कैडेटस को पुरुष्कृत किया।

 

छः दिनों तक चले शिविर के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड निदेशालय ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय को कड़े मुकाबले में परास्त कर पहले स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न निदेशालयों ने अपनी संस्कृति से जुड़े के कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय के कैडेटस ने डोगरी कश्मीरी व लद्दाखी नृत्य प्रस्तुत कर पहला, उत्तराखंड निदेशालय ने राजजात यात्रा को प्रस्तुत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुजरात ने गरबा, राजस्थान ने घुमर, पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ ने भांगड़ा, बिहार झारखंड ने नागपुरिया बिहारी, दिल्ली ने इंटीग्रिटी एंड यूनिटी ऑफ एनसीसी और उत्तर प्रदेश ने फ्रीस्टाइल के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुुत किए। इस दौरान कैडेटस थिरकते हुए नजर आए।

 

शिविर के दौरान हुई प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग की आर्टिफिशियल वॉल क्लाइम्बिंग में राजस्थान ने पहला, उत्तराखंड ने दूसरा, यूपी ने तीसरा, सीनियर वर्ग में उत्तराखंड ने पहला, पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ने तीसरा, रैपलिंग में बिहार और झारखंड ने पहला जबकि उत्तराखंड ने दूसरा और तीसरा, जुमारिंग जूनियर वर्ग में गुजरात ने पहला, बिहार झारखंड ने दूसरा, दिल्ली ने तीसरा और सीनियर वर्ग में जम्मू कश्मीर और लद्दाख ने पहलाए गुजरात ने दूसरा जबकि पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस शिविर की रोमांचक प्रतियोगिता टग ऑफ वॉर में जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय ने पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ निदेशालय को परास्त किया।

 

इस अवसर पर बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश सिंह ऐरी, एनसीसी अधिकारी कुसुम जोशी, मीतू शर्मा, पूजा सक्सेना, निशा अग्रवाल, कविता पंचोली, सूबेदार मेजर प्रताप सिंह बुंगला, सूबेदार विक्रम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ हरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार मोहन सिंह भंडारी, बलवीर सिंह, सीएचएम विक्रम सिंह, प्रमोद पडियार, त्रिलोक कठायत, ड्रील इन्सटेक्टर जितेंद्र सिंह शाही, आइस क्लब के बासु पांडेय, मनीष कसनियाल, लोकेश पंवार, वंदना, नैना, प्रशिक्षक हरीश कुमार, अमन कुमार, प्रमोद जोशी सहित अन्य एनसीसी कर्मी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते