पिथौरागढ़ : तस्करी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई : एसपी यादव
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी हुए सम्मानित

अवैध शराब एवं चरस, स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने तथा मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाय। यह निर्देश आज पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने यहां पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान मातहतों को दिए।
इस दौरान उन्होंने कर्मियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और उनके समाधान को लेकर हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। गोष्ठी के दौरान एसपी यादव ने. नये कानूनों के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा इस सम्बन्ध में सभी के सुझाव लेते हुए आम जनता को भी नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक करने के निर्देश दिये। सभी थाना, शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
मानसून काल के दौरान थाना क्षेत्रों में आ रही समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए थाना प्रभारियों द्वारा किए गए प्रयासों व आपदा से पूर्व की गई तैयारियों के सबंध में जानकारी ली गई तथा आपदा से निपटने के लिए समय.समय पर मॉक ड्रिल करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधितों को देते हुए आपदा पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने की बात कही। इस दौरान वर्षा काल के दौरान जनपद में हॉट स्पॉट चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों में रहने वाले लोगों को अलर्ट करने तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों में पहुँचाने को निर्देशित किया गया।
एसपी ने यादव ने विभिन्न मेले, त्यौहारों, धरना प्रदर्शन, जुलूस प्रदर्शन आदि के सम्बन्ध में पूर्व में ही जानकारी एकत्र करते हुए सभी समुदायों के साथ गोष्ठी आयोजित कर शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु आपसी समन्वय बनाने तथा इस दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित योजना बनाने को निर्देशित किया।
गोष्ठी के दौरान बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक बाहरी व्यक्ति, फड़-फेरी, रेड़ी, ठेले लगाने वालों एवं किरायेदारों के शत प्रतिशत सत्यापन किये जाने, थानों में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा सम्मन, वारण्ट, नोटिस का समय से निस्तारण किये जाने, अभियोंगों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुए अधिक से अधिक गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए। लम्बित विवेचनाओं की थानावार समीक्षा करते हुए विवेचनाओं का साक्ष्य के आधार पर निस्तारण किये जाने तथा थानों के मालखानों का भौतिक सत्यापन कर मालों का उचित रख रखाव सहित अन्य आवश्यक निर्देश एसपी द्वारा अधीनस्थों को दिए गए।
इससे पूर्व गोष्ठी के दौरान माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 कार्मिकों उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल थाना जाजरदेवल, उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, मुनस्यारी, उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार भुवन राम, अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाठक, गंगोलीहाट, हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार जाजरदेवल, हेड का. राजेन्द्र चन्द गंगोलीहाट, हेड का. अशोक बुदियाल. एसओजी, हेड का. एलआईयू राकेश सिंह, कांस्टेबल आनन्द खनका थाना मुनस्यारी, का. आनन्द सिंह राणा एफएफयू, का. गोविन्द रौतेला जाजरदेवल, का. एलआईयू दीपक भाकुनी, का0. विरेन्द्र यादव मुनस्यारी एवं होमगार्ड देवेन्द्र सिंह मुनस्यारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए सभी से भविष्य में भी मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने की बात कही गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी परवेज अली सहित जनपद के समस्त थानों, शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।