पिथौरागढ़ : दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग का वाहन सीज, 79 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने, लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत चौकी प्रभारी घाट उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी द्वारा चैकिंग के दौरान कुल. 04 लोगों महेश राम, बसन्ती देवी, तेजपाल व मन्दा देवी निवासी रावतगड़ा आये दिन आपस में लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 170/126/135 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
अपर उप निरीक्षक भुवन सिंह, हाइवे पेट्रोल यूनिट 01 द्वारा 112 की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गोपाल दत्त पाण्डे, निवासी. थरकोट को अपनी पड़ोसी महिला के साथ लड़ाई.झगड़ा कर शांति भंग करने पर धारा. 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह व कांस्टबल गोविन्द रौतेला द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक चाय की दुकान में चैकिंग, छापेमारी कर दुकान संचालक पुष्कर कुमार निवासी. जाजरदेवल को दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसने, बेचने पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा. 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 79 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, जिसमें नाबालिग द्वारा बिना डीएल के वाहन चलाते हुए पाये जाने पर कुल 02 वाहन सीज किये गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।