पिथौरागढ़ : दुकान की आड़, अवैध शराब का कारोबार, आधे दर्जन वाहन सीज
पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
जिसके तहत नगर मुख्यालय स्थित एक चाय की दुकान में दुकान संचालक रविन्द्र कुमार को अवैध रूप से शराब बेचने पर अपर उप निरीक्षक आकिल सिद्दकी द्वारा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । कस्बा जाजरदेवल में स्थित चाय की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने वाले दुकान संचालक मो. नईम को अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह द्वारा अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये ।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत शराब पीकर हुड़दंग मचाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 133 लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए रैश ड्राइविंग में 03, बिना कागजात के 02, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर 01 कुल 06 वाहन सीज किये गये तथा 31 वाहन चलाकों के विरूद्द चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गयी ।
दो वाहन चालकों के डीएल निलम्बन की कार्यवाही की गई। चौकी प्रभारी ऐंचोली उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन वाहन चालक गणेश राम, मनोज जोशी व विरेन्द्र सिंह को गिरप्तार कर तीनों के वाहनों को सीज किया गया । थाना मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उप निरीक्षक बीसी मासीवाल द्वारा काटू राम को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।
सत्यापन अभियान के दौरान थाना कस्बा बलुवाकोट स्थित एक मकान में किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर एसओ बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा मकान मालिक महेन्द्र राम का पुलिस अधिनियम के तहत 10 हजार रूपये का चालान किया गया। इधर पुलिस ने कहा जिले में लगातार सत्यापन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने से पहले सम्बन्धित थाने से उसका सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा सम्बन्धित मकान मालिक व ठेकेदार के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जाजरदेवल को एमवी एक्ट के अन्तर्गत प्राप्त गैर जमानतीय वारंट के अनुपालन में वारण्टी आरोपी हरीश चन्द्र निवासी गडार पापला उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल व टीम द्वारा दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
नशा मुक्ति अभियान के तहत एसओ बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने तथा पढ़ाई व खेल कूद पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने की अपेक्षा की गई। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधित पंपलेट भी चस्पा किए। इस दौरान सभी को महत्वपूर्ण हैल्पलाईन नम्बरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।