पिथौरागढ़: देर रात चला चेकिंग अभियान, तीन तस्कर दबोचे
अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत चौकी प्रभारी वड्डा उ0नि0 शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोविन्द वर्मा व कुबेर सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान ग्राम कुनकटिया के पास माधवानन्द को पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र, हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह व कुबेर सिंह, रिक्रूट कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा छापेमारी के दौरान ग्राम गैठना में स्थित दुकान में अवैध रूप से शराब परोसने पर दुकान संचालक मान सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60 व 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये ।
कोतवाली अस्कोट से पुलिस टीम हेड कांस्टेबल मदन सिंह, कांस्टेबल चालक कवीन्द्र सिंह, रिक्रूट कांस्टेबल गणेश तिवारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर गर्जिया गांव के पास पंकज भण्डारी को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली अस्कोट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इधर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के तहत थाना बलुवाकोट अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक महेश सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया तथा चौकी प्रभारी चण्डाक उपनिरीक्षक जावेद हसन द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सुमित पाण्डे को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 141 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
थानाध्यक्ष कनालीछीना उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह व पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान के दृष्टिगत ग्राम सतगढ़ में लगभग 20 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया गया । इस कार्य में स्थानीय युवाओं ने भी पुलिस के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा भांग को नष्ट करने में सहयोग किया । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया। युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल कूद को जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया ताकि युवा नशे से दूर रह सकें ।