पिथौरागढ़ : नई पुलिस चौकियों को खोलने के प्रस्ताव …..
एडीजी ने किया चीन सीमा क्षेत्र का निरीक्षण

एडीजी अमित सिन्हा ने चीन सीमा पर निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा – निर्देश जारी किए। एजीडी (प्रशासन) अमित कुमार सिन्हा ने चीन सीमा से लगे गुंजी थाना और निर्माणाधीन थाने के भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने थाने मे तैनात कर्मियों की समस्याओं को सुना और समाधान को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रहे पर्यटन को देखते हुए ज्योलिंगकोंग और ओम पर्वत मार्गो पर नई पुलिस चौकियां खोलने के प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने की बात कही। एडीजी सिन्हा ने ज्योलिंगकोंग और ओम पर्वत मार्गो पर स्थित गांवों के लोगों से भेंट कर जानकारियां प्राप्त की ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते हुए पर्यटन को देखते हुए ज्योलिंगकोंग और ओम पर्वत मार्गो पर नई पुलिस चौकियां स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों सेना, एसएसबी, आइटीबीपी, आइबी, स्पेशल ब्यूरो, एलआइयू आदि के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने के पुलिस को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएचओ धारचूला कुंवर सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष गुंजी मनोज कुमार, उप निरीक्षक एचएस डांगी, हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल योगेश वर्मा, उमेश महर, प्रदीप पिल्खवाल सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
एसओ कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कनालीछीना में चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों, व्यापारियों व बुजुर्गों का हाल जानकर उनकी समस्याएं व सुझावों के सम्बन्ध में जानकारी ली और समस्याओं के निस्तारण को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
एसओ बिष्ट ने नशे के दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए नशे से दूर रहकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अन्य लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने बात कहते हुए महत्वपूर्ण हैल्पलाईन नम्बरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों से आस पास होने वाली चरस, स्मैक आदि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में जानकारी होने पर सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।