पिथौरागढ़ नगर में पुनः नई यातायात व्यवस्था लागू
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 64 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही

पिथौरागढ़ नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुदृढ़ किये जाने तथा जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक एवं उपजिलाधिकारी द्वारा टैक्सी यूनियन व व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर यातायात प्लान को लेकर विस्तृत चर्चा, विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किए गए। इस दौरान सभी के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने व जाम की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व की भाँति ट्रैफिक प्लान को पुनः लागू करने का अनुरोध किया गया।
जिसके फलस्वरुप पिथौरागढ़ बाजार सहित अन्य व्यस्ततम सड़क मार्गों में पुनः नई यातायात व्यवस्था को लागू का निर्णय लिया गया। नई यातायात व्यवस्था के तहत पिथौराढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत केएमओयू से लेकर गुप्ता तिराहा, अपटैक तिराहा, नगरपालिका, घण्टाकरण, सिल्थाम, वड्डा तिराहा, रोडवेज तिराहा, टनकपुर तिराहा, कुमौड़ तिराहा के अतिरिक्त अन्य व्यस्ततम सड़क मार्गों में कोई भी चौपहिया टैक्सी, निजी वाहनों को सड़क किनारे पार्क नही किया जायेगा। लम्बे समय से एवं अनावश्यक रुप से सड़क किनारे खड़े वाहनों को क्रेन से टो करके सीज किया जायेगा तथा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सभी व्यापारियों को भी निर्देशित किया गया कि वह अपना वाहन मुख्य सड़क पर खड़ा नहीं करेंगे। निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करेंगे ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
पिथौरागढ़ पुलिस की आमजनता से अपील करते हुए नई यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने की बात कही है। गोष्ठी में उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, निरीक्षक यातायात अय्यूब अली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव एवं व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों सहित यातायात पुलिस कर्मी मौजूद थे।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने, मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में प्रभारी चौकी वड्डा जितेन्द्र सौराड़ी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रोशन नाथ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 64 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई। मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 33 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।