पिथौरागढ़ : नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
गुरू पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन

गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या कल यानि शनिवार को भक्ति योग संस्थान शिवाश्रम द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी डा. सूरज प्रकाश जोशी ने बताया कल शनिवार को पिथौरागढ़ शहर में विशाल रथ यात्रा, शोभायात्रा निकाली जाएगी व दूसरे रोज रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धूमधाम से गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
जिसमें धार्मिक पुस्तकों, आयुर्वेदिक औषधियों, धार्मिक वाद्ययंत्रों व धार्मिक पूजन सामग्री के स्टाल भी लगाए जाएंगे। साथ ही सत्संग, प्रवचन, गुरु दीक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, छलिया नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, भजन संध्या, संगीत आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बताया कि दोपहर बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भक्ति योग धाम शिवाश्रम के अध्यक्ष विजय प्रकाश जोशी व कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी रामचन्द्र भट्ट ने अधिक से अधिक लोगों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया है।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आगामी 21 जुलाई रविवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर संस्थान की मढ़.सिलौली रोड़ स्थित शाखा में भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संस्थान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन मे गुरु का क्या महत्व है, इस विषय पर जागरूक करना है। कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत पौधे भी वितरित किए जायेंगे। समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। संस्थान ने सभी पिथौरागढ़ वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान करने हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को कहा है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।