पिथौरागढ़ : नाबालिक का शरीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
शान्ति व्यवस्था भंग करने में 02 तथा अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार
नाबालिक का शरीरिक शोषण करने वाले ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते फरवरी माह में पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक 17 वर्ष की नाबालिक लड़की को भगाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने के मामले में आरोपी दिनेश गिरी के विरूद्ध धारा 363/ 376 आइपीसी व पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । आरोपी पुलिस व न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नही हो रहा था तथा पुलिस टीम द्वारा कई बार दबिश दी गयी परन्तु बार.बार ठिकाने बदल रहा था तथा गिरफ्तारी से बच रहा था।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा उक्त आरोपी पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव व प्रभारी एसओजी हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा आरोपी दिनेश गिरी पुत्र राम गिरी निवासी निवासी सिमानी को महात्मागांधी रोड से गिरफ्तार किया । पुलिस टीम उप निरीक्षक बबीता टम्टा, कांस्टेबल अरविन्द कुमार, सोनू कार्की, आनन्द खनका व गोविन्द रौतेला आदि शामिल थे।
शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने में 02 तथा अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, शराब के नशे में वाहन चलाने,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या कांस्टेबल रघुवीर सिंह चालक व सुनील कुमार द्वारा ग्रिफ कैम्प के निकट आरोपी भूपन्द्र सिंह 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत व टीम द्वारा द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने पर राजेश गौड़ बुंगाछीना को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 83 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।