पिथौरागढ़ : नालियों के ऊपर लगाए गए खाने-पीने के ठेलों को हटाने सहित अन्य मांग
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने पिथौरागढ़ नगर में नालियों के ऊपर खाने पीने के ठेलों लगाए जाने पर नाराजगी व्यत करते हुए उन्हें हटाने व मार्गो में फैलाकर सामान लगाने वालों से मार्गो को मुक्त कराये जाने की मांग सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष डीएन भट्ट के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी व पालिका के प्रशासक आशीष मिश्रा को सौंप उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर में कई स्थानों पर नालियों के ऊपर फास्ट फूड, गन्ने के जूस की ठेलियां लगाई गई है, खाद्य वस्तुओं पर मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं और इससे संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका है। सोसाइटी ने नालियों के ऊपर लगे खाने पीने के ठेलों को हटवाये जाने और बाहर से आये इन लोगों का सत्यापन कराये जाने व नगर के मुख्य बाजारों में कुछ व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सड़कों पर सामान फैला रखा है।
सामान के ऊपर दुकानों को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल लगाई गई है, उनसे गिरने वाले पानी से आवाजाही करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने नगर में नालियों की नियमित सफाई, ई.रिक्शा का संचालन शीघ्र कराने की भी मांग की। एसडीएम ने मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर गिरधर सिंह बिष्ट, ललिता प्रसाद जोशी, डीएस भंडारी, राजेंद्र सिंह खनका, बीपी भट्ट, पीएस मेहरा आदि शामिल थे।