पिथौरागढ़ : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जून 29 को बेरीनाग व 30 को गंगोलीहाट में

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग व गंगोलीहाट में 29 व 30 जून को प्रातः 09 से 12 बजे तक श्री राममूर्ति स्मारक हास्पिटल बरेली द्वारा सीमांत सेवा फाउंडेशन के सहयोग से एक बृहद निःशुल्क श्वांस, छाती तथा नाक, कान, गला एवं त्वचा रोग परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें हास्पिटल के विभागाध्यक्ष डा. ललित सिंह सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। अस्पताल के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ऋषभ सक्सेना ने यह जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने व अपने साथ पुराने ईलाज के पर्चे व जांच रिपोर्ट लाने को कहा है। बताया कि रविवार 29 जून को सीएससी बेरीनाग व 30 जून को सीएचसी गंगोलीहाट में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।