पिथौरागढ़: पत्नी के साथ की गाली गलौच व मारपीट
पुलिस ने 01 पेटी अवैध बीयर के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले तस्करों तथा लड़ाई-झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाठक व रिक्रूट कांस्टेबल रवि कुमार द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक होटल के पास से आरोपी मदन सिंह निवासी. रौतेड़ा को 01 पेटी कैन बीयर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा. 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में महिला उप निरीक्षक प्रियंका मौनी द्वारा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी डिगर राम निवासी. बोरागाँव को अपनी पत्नी के साथ गाली.गलौच व मारपीट कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 43 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई। मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 19 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत कार्यवाही की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।