पिथौरागढ़ : पत्नी के साथ लड़ाई- झगड़ा और शांति व्यवस्था भंग पर 03 गिरफ्तार
72 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई

अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह व टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी देवेन्द्र सिंह मेहरा, निवासी जीवल को अपनी पत्नी के साथ लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान 02 युवकों मुकेश धामी व सूरज बोरा को शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किए गए। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 52 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा 20 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई।
अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी पनार उप निरीक्षक हरीश सिंह, हेड कांस्टेबल आनन्द बल्लभ द्वारा छापेमारी के दौरान टिमटा बुंगली रोड से आरोपी गोपी चंद को अवैध शराब व बीयर के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पिथौरागढ़ के पुलिस लाइन में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अग्निशम एवं आपात सेवा केन्द्र के नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश अवस पर आज पुलिस अधीक्षक रेखा यादव की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरण किया गया। फायर यूनिट का नया भवन कर्मचारियों के रहने सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला, निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी, प्रभारी फायर यूनिट दया किशन सहित अन्य अधिकारी व कर्माचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।