पिथौरागढ़ : परिजनों के साथ गाली.गलौच,मारपीट
नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान लगातार जारी

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पिथौरागढ़ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राज कुमार द्वारा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी मनोज को शराब के नशे में हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने पर 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रियंका मौनी द्वारा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी प्रेम राम टम्टा को अपने परिजनों के साथ गाली.गलौच,मारपीट कर शांति भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक उज्ज्वल कुमार को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 38 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 17 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस का नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान जनपद में लगातार जारी है। जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं व आम जनता को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जागरुक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में थाना मुनस्यारी प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन द्वारा स्थानीय लोगों, सम्भ्रांत व्यक्तियों, टैक्सी यूनियन व व्यापार मण्डल के साथ थाना मुनस्यारी में गोष्ठी का आयोजन कर गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका उचित समाधान किये जाने का भरोसा दिलाया। साथ ही सभी को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने आस.पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त आइटीबीपी कैम्प में जवानों को वर्तमान में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के बारे में विस्तार पूर्वक जानाकरी देते हुए अपनी निजी जानकारी जैसे आधार, पैन कार्ड नम्बर, ओटीपी आदि किसी भी अंजान व्यक्ति से शेयर न करने तथा किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करने के बारे में बताया गया तथा सभी को नये आपराधिक कानूनों की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। डीडीहाट प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रियंका मौनी द्वारा विद्या सागर पब्लिक स्कूल डीडीहाट में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र.छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल. 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई।
इसी क्रम में कस्बा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत आमजन को नये कानूनों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरुकता सम्बन्धी पैम्पलेट वितरित किये गये। थानाध्यक्ष झूलाघाट सुरेश कम्बोज, थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह एवं बेरीनाग थाना प्रभारी उप निरीक्षक चन्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को नये कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा न करने व नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई तथा सभी को सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी आदि के बारे में विस्तारपूर्वत जानाकरी देते हुए जागरुकता सम्बन्धी पैम्पलेट वितरित किये गए। जनपद के अन्य थानों व हाइवे पेट्रोल यूनिट द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता अभियान चलाते हुए सरकारी वाहन में लगे लाउडहेलर के माध्यम से नशा मुक्ति ऑडियो संदेश चलाकर आमजन को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।