CrimeNainitalPithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़ : परिजनों के साथ लड़ाई- झगड़ा करने वाले को किया गिरफ्तार

नशीले इंजेक्शनों के साथ एक और जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले पुलिस ने 05 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व उत्पात मचाने वाले कुल 85 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण शान्ति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है।

 

जिसके तहत अपर उप निरीक्षक भुवन सिंह व पुलिस टीम द्वारा जिला मुख्यालय क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने में दो लोगों रामू कन्याल व कमल राम को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी वड्डा उप निरीक्षक जितेन्द्र सौराड़ी द्वारा रंजीत कुमार को अपने परिजनों से लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला कुंवर सिंह रावत द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने में दो लोगों राजेन्द्र सिंह नब्याल व नरेन्द्र सिंह को धारा 151,107,116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 85 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।

 

मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान एक तस्कर हसीन की झोपडे के सामने रेलवे पटरी से नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा.8/22 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। इधर बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए उनके कब्जे से एक ताश की गड्डी 52 व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ, जामिल व सलमान शामिल हैं। आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते