पिथौरागढ़ : पहली क्रिकेट महिला अंपायर बनी पूजा धामी
सीमांत में खुशी की लहर

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की पूजा धामी ने जनपद का नाम रोशन किया है। पूजा धामी जिले की सीमांत तहसील धारचूला के गलाती धामी गाँव की रहने वाली है। पूजा के पिता उत्तम सिंह धामी माता कलावती धामी जो कि ग्रहणी है।
पिथौरागढ़ एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि पूजा पूर्व से ही शानदार खिलाड़ी रही है पूजा 2018 से 2021 तक उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की सदस्य भी रही हैं एवं उत्तराखंड अंडर .23 टीम की उपकप्तान भी रह चुकी हैं। जनपद की बेटी ने अम्पायरिंग मे स्टेट पैनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्टेट में नाम दर्ज कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। यह पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के लिये भी सम्मान की बात है। जिसको लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों मे खुशी की लहर है।
पूजा के चयन पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रकाश दिगारी, आयुश जोशी, दिव्यांश पन्त, दिनेश चन्द्र जोशी, एनएस बिष्ट, डॉ.आरएस सिर्खाल, नवीन पुनेठा, कैलाश चंद, ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र लुंठी, सचिव ललित पन्त, भूपेश बिष्ट एवं जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट आदि ने पूजा के चयन पर खुशी व्यक्त की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।