पिथौरागढ़ : पहले पी शराब फिर किया माहौल खराब, 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार
फरार वारंटी आरोपी गिरफ्तार, एएचटीयू का चेकिंग अभियान

जनपद में अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं शराब पीकर लड़ाई.झगड़ा हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में.थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक कुन्दन सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने पर दो लोगों बलविन्दर सिंह व राहुल कापड़ी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 126 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 27 लोगों के विरूद्ध पुलिस व कोटपा एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी ।
इधर वारण्टी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर उप निरीक्षक दिनेश शर्मा व पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से धारा 125सी सीआरपीसी के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी आरोपी कुन्दन सिंह राठौर, निवासी हजेती थाना थल पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में बाल श्रम की रोकथाम को लेकर जनपद पुलिस की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शहर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया । इस दौरान टीम द्वारा रोडवेज स्टेशन, केमू, ऐचोली, चन्द्रभागा, रई, पण्डा आदि क्षेत्रों में बाहर से आकर रहने वाले मजदूरों, फड़, फेरी वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी । लोगों को बाल श्रम से सम्बन्धित कानून की जानकारी देते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया । विगत दिवस कुछ लोग गैर राज्यों से अपने बच्चों को लेकर जनपद में आये हैं जिनकी काउन्सलिंग की गयी तथा बच्चों से बाल श्रम न कराने के निर्देश दिये गये ।
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा ऑपरेशन स्माईल अभियान के तहत गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के तहत रोडवेज, टैक्सी स्टैण्ड, केएमओयू स्टेशन आदि में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर गुमशुदाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी । वाहन चालकों को गुमशुदाओं के पम्पलेट वितरित कर उनके सम्बन्ध में कोई भी जानकारी होने पर सूचना पुलिस को देने की अपील की गई ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।