पिथौरागढ़ : पहाड़ी से गिर रहे बाल्डरों से खतरा, जान हथेली पर रखकर फंसे यात्रियों को किया रेस्क्यू
आदि कैलाश यात्रा मार्ग जगह- जगह बन्द

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत. चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट. लिपुलेख सड़क मार्ग तपोवन, दोबाट, कूलागाड़ सहित अन्य स्थानों पर पहाड़ियां दरकने से गिरे मलबे व बोल्डरों के कारण मार्ग बंद है, जिस कारण आदि कैलाश यात्रा से वापस आ रहे लगभग 23 यात्री बीते तीन चार दिनों से तवाघाट में फंसे हुए थे। यात्रियों के मार्ग में फंसे होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार
आज शनिवार को उप जिलाधिकारी धारूचला मंजीत सिंह की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला विजेन्द्र शाह व पुलिस टीम द्वारा एसएसबी टीम व एनडीआरएफ संयुक्त टीम द्वारा जान हथेली पर रखकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मार्ग में फंसे सभी यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान में पहुँचाया गया। सुरक्षित स्थान पर पहुंचे मार्ग में फंसे सभी यात्रियों द्वारा संयुक्त टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।