पिथौरागढ़ : बगैर पंजीकरण और बंध्याकरण के श्वान पालने वालों पर कार्रवाई
जिलाधिकारी ने किया एबीसी सेंटर का निरीक्षण

एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का जिलाधिकारी रीना जोशी ने निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और नगर के लावारिश और पालतू श्वानों की सूची बनाकर प्राथमिकता से बंध्याकरण कराये जाने के निर्देश संबधितों को दिये।
इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया कि नगर में लावारिश और पालतू पशुओं के बंध्याकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर से 20 श्वानों को सेंटर में लाया गया है। मुरादाबाद से आई टीम बंध्याकरण का कार्य करेगी। बताया कि अभी नगर क्षेत्र में पांच हजार श्वानों के बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया पालतू श्वानों का भी नगर पालिका में पंजीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ह पालतू श्वानों का भी बंध्याकरण करना होगा। बगैर पंजीकरण और बंध्याकरण के श्वान पालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। श्वान पालक उन्हें नगर में खुला नहीं छोड़ेंगे। पशु चिकित्सा टीम की डा.शिखा जायसवाल ने बताया कि लावारिश श्वानों को तीन दिन तक केंद्र में रखा जायेगा, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद बंध्याकरण की कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।