पिथौरागढ़ : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई , 05 गिरफ्तार और 134 के खिलाफ कार्रवाई
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान जारी

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए शराब के नशे में वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी एपी रेखा यादव के आदेशानुसार जिलेभर में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 02 वाहन चालकों चन्दन सिंहव मनोज कुमार को, तथा थाना थल पुलिस द्वारा वाहन चालक चन्द्रभानु सिंह मेहता, जौलजीबी पुलिस द्वारा वाहन चालक सुन्दर सिंह को एवं कोतवाली धारचूला पुलिस द्वारा वाहन चालक आन सिंह सामन्त को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर पाँचों के वाहन सीज किये गए।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों तथा यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शांति भंग करने वाले कुल 134 लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 02 वाहन सीज किये गये तथा 23 वाहन चालकों के चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गई।
इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन रोड में एक व्यक्ति द्वारा मुख्य सड़क पर अनावश्यक रुप से अपना वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने पर प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा वाहन का एमवी एक्ट में चालान कर वाहन को क्रेन के माध्यम से टो कर पुलिस लाईन पहुँचाया गया।
नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट पीसी जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अस्कोट क्षेत्र के गाँवों में जाकर स्थानीय महिलाओं के साथ जागरुकता चौपाल लगाई गई,
इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को नये आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये प्राविधानों के बारें में, महिला सम्बन्धी अपराधों व उनसे बचाव के तरीकों के साथ.साथ वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों व उनसे बचाव के तरीकों, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी महिलाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों, बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल 112 साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930 सीएम हेल्पलाइन नम्बर1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी को जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट वितरित किये गए और सभी से देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान को सफल बानाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।