पिथौरागढ़ : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ…….
विभिन्न राज्यों से दबोचकर की कड़ी वैधानिक कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की साइबर ठगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत ठगी के एक दर्जन से अधिक मामलों के प्रकाश में आए आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए देश के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमों ने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
साथ ही पुलिस द्वारा आम नागरिकों को जागरूकता अभियान के माध्यम से भी साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ उप निरीक्षक बसन्त पंत के नेतृत्व में टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से अभियोगों में प्रकाश में आये 13 आरोपियों को विभिन्न राज्यों से दबोचकर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। जिनमें
• कोतवाली पिथौरागढ़ में दर्ज मामला धारा 420 I.PC. में ग्वालियर मध्य प्रदेश जाकर प्रकाश में आये आरोपी नागेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र- 29 वर्ष नि0 – ग्राम मानगढ़, तहसील रौन थाना- रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल- ग्वालियर, मध्य प्रदेश को धारा 41(क) Cr.P.C. का नोटिस तामील कराया गया।
• मुकदमा उपरोक्त में ही थाना गोहद जिला भिण्ड मध्य प्रदेश जाकर अभियोग में प्रकाश में आये 02 अन्य आरोपियों क्रमश: (i) नाथू राम जाटव पुत्र हरदयाल निवासी ग्राम चितौरा थाना गोहद जिला भिण्ड मध्य प्रदेश व (ii) आरिफ खान पुत्र आसीन खान निवासी ग्राम चितौरा थाना गोहद जिला भिण्ड मध्य प्रदेश, के घर जाकर तस्दीक की गई तो दोनों मौजूद नहीं मिले जिस कारण दोनों के घरों पर थाना गोहद पुलिस बल की मौजूदगी में धारा 41(क) Cr.P.C. के नोटिस चस्पा किये गये तथा जरिये दूरभाष दोनों आरोपियों को नियत तिथि तक अपने बयान अंकित कराने हेतु थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया।
• थाना पुरसुराह जिला हुगली जाकर पुलिस बल को साथ लेकर धारा- 408 भारतीय दण्ड संहिता 1860 में नामजद आरोपी मारूफ हुसैन मिद्दे पुत्र रफात अली मिद्दे के घर ग्राम साओता थाना पुरसुराह जिला हुगली पश्चिम जाकर जानकारी की गई तो आरोपी मौजूद नहीं मिला, आरोपी की माता मारूफा बेगम मौजूद मिली जिनके द्वारा बताया गया कि मारुफ हुसैन काम करने आन्ध्र प्रदेश गया है, आरोपी के घर पर नोटिस धारा 41(क) Cr.P.C. की प्रति चस्पा की गई।
• उक्त अभियोग में नामजद आरोपी यूनुस अली मिद्दे पुत्र फरहाद अली मिद्दे निवासी ग्राम साओता थाना पुरसुराह जिला हुगली पश्चिम बंगाल में दबिश दी गई तो आरोपी मौजूद नहीं मिला, जिस पर घर पर नोटिस धारा 41(क) Cr.P.C. की प्रति चस्पा की गई ।
• थाना गंगोलीहाट में पंजीकृत धारा – 420 I.P.C. से संबंधित आरोपी सेख इमाम पुत्र शेख शहाबुद्दीन निवासी 20 कवितीर्था सरनी, खिड्डीपुर, थाना वाटगंज जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल व मो0 जावेद पुत्र मो0 मोफिज निवासी 24 H/C कवितीर्था सरनी, खिड्डीपुर, थाना वाटगंज जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल को थाना वाटगंज जाकर धारा 41(क) Cr.P.C. के नोटिस तामील कराये गये।
• थाना कोतवाली डीडीहाट में पंजीकृत मामला धारा- 420 I.P.C. में पुरुलिया जिला पुरूलिया पश्चिम बंगाल जाकर आरोपी परीक्षित गोराईं पुत्र मिहिर गोराईं निवासी ग्राम गन्धाबाजार थाना अरसा जिला पुरूलिया को धारा 41(क) Cr.P.C. का नोटिस तामील कराया गया।
• कोतवाली धारचूला में पंजीकृत मामला धारा 420 I.P.C. से संबंधित आरोपी मजीदुल पुत्र अफजल निवासी ग्राम शुकरूरकुठी थाना साहिबगंज,जिलाकूचबिहार, पश्चिम बंगाल के विरूद्ध न्यायालय से जारी कुर्कीवारण्ट की थाना साहिबगंज की चौकी नयारघाट के पुलिस बल साथ लेकर आरोपी के घर जाकर चल सम्पत्ति की कुर्की की गई। कुर्क सामान को ला पाना सम्भव न होने के कारण स्थानीय निवासी जियाउल हक पुत्र नूर जमा हक निवासी ग्राम शुकरूरकुठी थाना साहिबगंज,जिलाकूचबिहार, पश्चिम बंगाल के सुपुर्द कर हिदायत जरूरी दी गई।
• थाना कोतवाली पिथौरागढ़ के मामला धारा- 420 I.P.C. में मजीद मियां पुत्र अजाउद्दीन मियां निवासी ग्राम नजीर हाट थाना मोर्नेयापार्ट- II, दिनहाटा थाना साहिबगंज जिला कूचविहार पश्चिम बंगाल को धारा 41(क) Cr.P.C. का नोटिस तामील कराया गया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित आरोपी बीरूपासवान पुत्र सिंघापासवान निवासी मजदूर कॉलोनी (इन्दिराकॉलोनी-II) वार्ड नं- 28 देशबन्धु पारा थाना सिलीगुड़ी, जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल, के घर पर जाकर आरोपी के भाई विक्कूपासवान उपरोक्त को धारा 41(क) Cr.P.C.का नोटिस तामील कराया गया तथा नियत तिथि तक आरोपी को विवेचक के समक्ष पेश करने हेतु हिदायत दी गई।
• धारा- 420 I.P.C. में वांछित आरोपी जहांगीर आलम पुत्र मजीरूद्दीन निवासी कोटगच्छ हाईस्कूल छोटा दोपहारू थाना चोपड़ा पुलिस जिला इस्लामपुर जिला उत्तर दीनाजपुर पश्चिम बंगाल की गिरफ्तार हेतु पुलिस चौकी दसपारा, थाना चोपड़ा से पुलिस बल साथ लेकर आरोपी के घर पर दबिश दी गई तो आरोपी के घर पर नहीं मिलने पर भाई जाकिर इस्लाम व जमाल हुसैन मिले जिन्होंने बताया कि आरोपी कोलकाता में रह रहा है, कहां रह रहा है जानकारी नहीं है, जिन्हें न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध जारी वारण्ट से अवगत कराकर समय से न्यायालय के समक्ष हाजिर करने हेतु हिदायत दी गई।
• थाना कोतवाली पिथौरागढ़ धारा- 420 I.P.C. में प्रकाश में आये आरोपी सद्दाम मण्डल पुत्र अमजद मण्डल निवासी ग्राम उचैट पो0- देबीपुर थाना- कुमरगंज, जिला दक्षिण दीनाजपुर पश्चिम बंगाल के घर पर जाकर नोटिस धारा 41(क) Cr.P.C. तामील कराया गया। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आयी एक अन्य महिला आरोपिता नादिरा मण्डल पत्नी बुलबुल हुसैन निवासी ग्राम दत्तामाटी, पो0- देबीपुर थाना- कुमरगंज, जिला दक्षिण दीनाजपुर पश्चिम बंगाल के घर पर दबिश दी गई, जिसके घर पर मौजूद न मिलने के कारण उसके ससुर नाजिमुद्दीन मण्डल पुत्र हामीनुद्दीन मण्डल निवासी उपरोक्त को धारा 41(क) Cr.P.C. का नोटिस तामील गया व नादिरा मण्डल को समय से विवेचक के समक्ष उपस्थित करने की हिदायत दी गई।
• मुकदमा उपरोक्त में खाताधारक तजनूर खातून पुत्री मिजानूर मण्डल निवासी ग्राम रईखान, थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दीनाजपुर पश्चिम बंगाला के घर पर दबिश दी गई तो घर में किसी के न मिलने के कारण उसके घर पर पुलिस बल की मौजूदगी में धारा 41(क) Cr.P.C. का नोटिस चस्पा किया गया तथा फोटोग्राफी की गई। पुलिस टीम में प्रभारी साइबर सैल उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।