पिथौरागढ़: पोक्सो सहित अन्य एक्ट को लेकर आवश्यक जानकारियां….
भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण
महिलाओं के अधिकार, सशक्तिकरण एवं बच्चों के अधिकार एवं उनके संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे 15 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मंजू देवी की उपस्थिति में पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कालेज जौरासी में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां देने के साथ ही समझाया गया। साथ ही छात्राओं को विशेष रूप से बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएँ, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार, योजना, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम, पोस्को अधिनियम, शिक्षा का अधिकार के बारे में तथा किशोर न्याय अधिनियम, नशामुक्ति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित छात्र.छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। शिविर में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों सहित लगभग 122 विद्यार्थी उपस्थित थे।
भूतपूर्व सैनिकों व सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस बलों में भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कल्याण कार्यालय के सहायक अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि भर्ती पूर्व प्रशिक्षण हाथीबड़ला देहरादून में आगामी 17 जून से प्रारंभ होगा। इच्छुक पूर्व सैनिक व विधवाओं के पुत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के माध्यम से पंजीकरण कराकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।