पिथौरागढ़ : पौध रोपण के साथ उनके संरक्षण का संकल्प आवश्यक : डीएफओ
पौध रोपण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सामाजिक रूप से अपना विशेष महत्व रखने वाले सावन माह में मनाए जाने वाले हरेला लोक पर्व पर पौध रोपण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा हुआ है। इस वर्ष राज्य में हरेला पर्व कल यानि मंगलवार को मनाया जाएगा।
हरेला पर्व मनाए जाने को लेकर पिथौरागढ़ वन प्रभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने हरेला पर्व पर पौध रोपण के साथ उनके संरक्षण का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने हरेला पर्व पर मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिसके तहत उपप्रभागीय वनाधिकारी आशीष कटियार के निर्देशन में वन विभाग के कर्मचारी वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा की अगुवाई में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
आज वन विभाग द्वारा जीजीआईसी एचोली में चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियागिता के अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को हरेला दिवस के दिन सेना के जवानो के साथ एसएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही वन विभाग ने हरेले के उपलक्ष में लोगो को जागरूक करने को लेकर सप्ताहभर वृहद स्थर में पौध रोपण सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही है।
इस अवसर पर वन दरोगा ज्योति उपाध्याय, राबाइंका ऐचोली की प्रधानाचार्या लक्ष्मी वल्दिया, इको क्लब प्रभारी दीपा खाती, स्वाति, प्रकाश पंत, सुनीता पांडे सहित अन्य वन कर्मी, शिक्षक व छात्राएं मौजूद थी।