पिथौरागढ़ : प्रतीक्षा, तनुज और तन्मय का हाईस्कूल में तथा सौनम, विजय और दिया का इंटर में शानदार प्रदर्शन
सफल रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनांए

बीते दिवस सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के स्कूलों में खुशी की लहर व्याप्त थी। विद्यालय में मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त की गई। विद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्यो ने अव्वल प्रदर्शन करने वालें बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
जिला मुख्यालय स्थित निखलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी की इंटर की छात्रा सौनम सौन ने 97.8 प्रतिशत अंक प्र्राप्त कर जनपद टाप किया। मल्लिकार्जुन स्कूल के विजय सिंह ने 97.4 फीसद अंकों के साथ दूसरा और तीसरे स्थान पर गंगोलीहाट अटल आदर्श श्री महाकाली इंटर कालेज की दिया महरा ने 97 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं हाइस्कूल में जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रतीक्षा उपाध्याय ने 98.4 फीसद अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान, डान बास्को के तनुज सिंह ने 97.4 अंक प्राप्त कर दूसरा व 97 फीसदी अंक प्राप्त कर वीरशिवा के तन्मय उप्रेती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिले के अधिकांश विद्यालयों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, जिसको लेकर विद्यालय के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो ने खुशी व्यक्त करते हुए बोर्ड परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनांए दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।