पिथौरागढ़ : प्रशासनिक अधिकारी व अर्दली को दी भावभीनी विदाई
उद्योग मित्र समिति व जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

पिथौरागढ़ के कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा प्रशासनिक अधिकारी (सामान्य) जिला कार्यालय कमला पंत व अर्दली जिलाधिकारी कार्यालय देवेंद्र सिंह को अधिवर्षता आयु 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान उनके कार्यो की सराहना की गई।
जिलाधिकारी द्वारा दोनों की उत्कृष्ठ सेवा की सराहना करते हुए उन्हें फूलमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदाई समारोह में अपर जिलाधिकारी डा.शिवकुमार बरनवाल सहित कलक्ट्रेट परिसर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
पिथौरागढ़ के जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक संपन्न हो गई। बैठक के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पंकज तिवारी ने जिलाधिकारी को उद्योग मित्र योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग को योजना का लाभ जनपद के उद्यमियों को शातप्रतिशत दिए जाने को लेकर योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ने बताया कि एमएसएमई 2015 के अंतर्गत 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के 13 दावों, 100 प्रतिशत विद्युत उपादान के 01 दावे पर विचार विमर्श कर स्वीकृत प्रदान की गई, वहीं बैठक में मिनी औद्योगिक संस्थान बिण का स्थलीय विकास हेतु परियोजना प्रबंधक, ब्रिडकुल को दी गई धनराशि के सापेक्ष व्यय व कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यों में गुणवत्ता एव तय समय पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मिनी औद्योगिक संस्थान बिण में प्लॉट आवेदनकर्ता एवम् स्थापित इकाइयों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर उद्यमियों को प्लॉट आवंटित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में ईओ नगरपालिका राजदेव जायसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एव उद्यमी उपस्थित थे।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में वार्षिक जिला योजना वर्ष 2024.25 संरचना हेतु जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व विभागों से प्राप्त प्रस्ताव पर सदस्यों के साथ चर्चा कर एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में वार्षिक जिला योजना वर्ष 2024.25 संरचना हेतु जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व विभागों से प्राप्त प्रस्ताव पर ब्लॉक प्रमुख एवं सदस्यों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना के अंतर्गत निर्मित योजनाओं के रख रखाव हेतु धनराशि का प्राविधान करते समय मितव्यवता को ध्यान में रखने की बात कही।
उन्होंने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने के लिए उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों और आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों को सम्मिलित करने को कहा, जिससे केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं से अभिसरण और कलस्टर अप्रोच को बढ़ावा दिया जा सके। बताया कि रोजगार के अवसरों का सृजन करने की जरुरत है, जिससे भूमिहीन, छोटे किसानों, ग्रामीण उद्यमियों आदि को बेहतर लाभ मिल सके।
उन्होने कहा की विभाग विभागीय गाईड लाईन के तहत योजनाओ को बनाए। इस दौरान सदस्यो ने लंबित प्रस्ताव का शीघ्र निस्तारण किए जाने, क्षेत्र की अन्य समस्यायों के निस्तारण की मांग की। बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।