BageshwarCrimeDehradunPithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़: फेसबुक में युवती के नाम की आइडी के नाम पर एक व्यक्ति अपने जाल में फंसाकर

भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक महिल व पुरूष को गिरफतार कर लिया

पिथौरागढ़: फेसबुक में एक युवती के नाम की आइडी के नाम पर एक व्यक्ति अपने जाल में फंसाकर हजारों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से हिरासत में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि फेसबुक आईडी पर रिक्वेस्ट भेजने के उपरांत किसी रितू शर्मा नाम के फेक आईडी से वार्तालाप के बाद चेहरे को एडिट कर फेसबुक पर प्रसारित करने के उपरांत पैसे की मांग की जा रही है।

 

एक व्यक्ति ने अपने को दिल्ली पुलिस से बताकर वीडिओ कॉल कर वीडियो को वायरल किये जाने की धमकियां दी जाने लगी और वीडिओ डिलीट करने के लिए धनराशि की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने घबराहट में फ्रॉड के जाल में फंसकर उसे 81000 रूपए की धनराशि भेज दी। तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 420 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उपनिरीक्षक हरीश सिंह चौकी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से मामले में प्रकाश में आये आरोपी रितिक बेनीराम हेडाउ पुत्र बेनीराम हेडाउ निवासी कु.हाडकर पेठ लष्करीबाग, थाना पाचापावली, जिला नागपुर महाराष्ट्र को हिरासत में लिया गया । आरोपी को धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया तथा समय से पुलिस व न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।

 

देहरादून: भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक महिल व पुरूष को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ चैकिंग के दौरान सीवर प्लांट तिराहे के पास से 02 आरोपियों एक पुरूष तथा एक महिला को अवैध मादक पदार्थ 501 ग्राम व 540 ग्राम चरस ’;कुल 01 किलो 41 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में देहरादून के शिक्षण संस्थानों के छात्रों तथा फैक्ट्रीयो में काम करने वाले मजदूरों को बेचने की बात कही है। गिरफतार आरोपियों में शौकीन निवासी ग्राम जसमोर, सहारनपुरए उत्तर प्रदेशए उम्र 26 वर्ष। व सुभाना सहारनपुरए उत्तर प्रदेशए उम्र 24 वर्ष। शामिल हैं।

 

बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाया जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारंटी आरोपी लक्षम राम निवासी.जिनखोला ;मण्डलसेरा, बागेश्वर जो काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे आज उसके घर जिनखोला, मण्डलसेरा से गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते