पिथौरागढ़ : फेसबुक व शैक्षिक मुद्दों पर केंद्रित अंक प्रकाशित
105 लेखकों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, साहित्यकारों, शिक्षा कर्मियों आदि की रचनाएं
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के एक समूह द्वारा प्रकाशित छमाही पत्रिका शैक्षिक दखल का नया अंक प्रकाशित हो गया। जो फेसबुक तथा शैक्षिक मुद्दों पर केंद्रित किया गया है। ‘शैक्षिक दख़ल’ के जनवरी.जुलाई 24 संयुक्तांक में यह जानने की कोशिश की है कि फेसबुक में सक्रिय हिंदी पट्टी के लोगों के लेखन में शिक्षा के मुद्दे किस रूप में आ रहे हैं।
शैक्षिक दखल की संपादकीय टीम ने फेसबुक में सक्रिय महत्वपूर्ण लेखकों की वॉल में जाकर इस अंक की सामग्री तैयार की है। इस रूप में यह किसी भी पत्रिका का पहला अंक है। शैक्षिक दखल टीम का विश्वास है कि शिक्षा पर विविधता पूर्ण सामग्री लिए हुए यह अंक शिक्षा से जुड़े लोगों को शिक्षा के सवालों पर नई तरह से सोचने व प्रेरणा देगा ।
इस अंक का आवरण अम्मार खान ने तैयार किया है। रेखांकन वरिष्ठ साहित्यकार शशिभूषण बडोनी के हैं। 162 पृष्ठों में फैले इस अंक में देश विदेश के 105 लेखकों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, साहित्यकारों, शिक्षा कर्मियों आदि की रचनाएं शामिल की गई हैं। पत्रिका के आगामी विशेषांक लोक जीवन और संस्कृति तथा शिक्षा और महिला विषयों पर केंद्रित किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शैक्षिक सरोकारों को समर्पित साझा प्रयासों की यह पत्रिका पिछले 13 वर्षों से प्रकाशित हो रही है। इस पत्रिका का संपादकीय कार्यालय पिथौरागढ़ और प्रकाशकीय कार्यालय हल्द्वानी है। महेश पुनेठा और दिनेश कर्नाटक इसके संपादक हैं। दो दर्जन के करीब शिक्षक, शिक्षाविद् और साहित्यकार इसकी संपादकीय टीम से जुड़े हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।