पिथौरागढ़ : बड़ा हादसा टला, चंडाक रोड़ में विद्युत लाइन में गिरा पेड
आपूर्ति बाधित, नया विद्युत पोल भी झुका

सीमांत जनपद मुख्यालय के चंडाक रोड़ में जीजीआइसी के निकट एक पेड़ आधे से टूटकर विद्युत लाइन में गिर गया, जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और आपूर्ति बाधित हो गई तथा यातायात भी प्रभावित हो गया। गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय वहां पर कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। चंडाक रोड़ में सुबह मार्निंग वाक पर खासी संख्या में नगर के लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
साथ ही चंडाक क्षेत्र से दूध, सब्जी आदि नगर में पहुंचाने के लिए कई लोग आते-जााते रहते हैं। बता दें कि बीते दिनों भी जीजीआइसी के निकट निर्माणाधीन पार्किग स्थल के पास ही एक विद्युत पोल धराशायी होने से बिजली गुल हो गई और लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
बीते दिनों निर्माणाधीन पार्किंग स्थल के निकट लगाया गया नया विद्युत पोल भी एक ओर को झुक गया है। इधर नगर पालिका के निवर्तमान खड़कोट वार्ड सभासद किशन खड़ायत ने विभाग को सूचना देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। समाचार लिखे जाने तक उपकरणों के साथ कुछ कर्मियों के स्थल पर पहुंचने की सूचना थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।