पिथौरागढ़ : बड़ी कार्रवाई : हजारों की स्मैक के साथ एक युवा गिरफ्तार
गुमशुदा महिला को गाजियाबाद से किया बरामद

नशा मुक्त देवभूमि मिशन को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत चरस, स्मैक व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में
बीते दिवस एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान रई क्षेत्र से आरोपी साहिल चन्द, निवासी. बस्ते, उम्र. 23 वर्ष को कुल 2.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा. 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 95,000 रूपए आंकी गई है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल, आनन्द खनका, सोनू कार्की व गोविन्द सिंह रौतेला शामिल थे।
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास को लेकर चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गुमशुदाओं की शत प्रतिशत बरामदगी के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिस क्रम में बीते मई माह में देवराज सिंह खड़ायत द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई थी कि उनकी पत्नी बीते 10 मई को घर से समूह का पैंसा जमा करने निकली थी, जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है तथा काफी ढूँढखोज करने पर भी नहीं मिल पा रही है।
तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा की तलाश के लिए टीम गठित की गई। टीम द्वारा थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र व टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए गुमशुदा महिला को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल मनोहर कापड़ी व महिला कांस्टेबल मंजू धामी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।