पिथौरागढ़ : बाइब्रेंट विलेज गुंजी किया जा रहा है शिवधाम के रूप में विकसित : महाराज
जल्द बनेंगे नेपाली मूल की महिलाओं के राशन कार्ड

सूबे के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने बीते दिनों अपने जनपद भ्रमण के दौरान सामने आई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निस्तारण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
देहरादून से जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि सीामंत जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान कई लोगों ने बताया कि उनके परिवारों की कई महिलाओं की शादी नेपाल से हुई है और नेपाल से यहां आई इन महिलाओं के राशन कार्ड, आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और नहीं परिवार रजिस्टर भी उनके नाम दर्ज हो पा रहे हैं, जिस कारण परिवारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए काबीना मंत्री ने नेपाली मूल की महिलाओं के राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाने के साथ ही उनके नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्रवाई जल्द शुरू करने की बात कही है। महाराज ने कहा कि बाइब्रेंट विलेज गुंजी को शिवधाम के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद गांव में बंदोबस्त की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्वती कुंड तक यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही मार्ग में जगह.जगह शौचालय बनाये जायेंगे। जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।