पिथौरागढ़: बालक व बालिका वर्ग की टीमें रही उप विजेता
सुब्रतो कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता

बीते 25 से 27 मई महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज रायपुर, देहरादून में आयोजित 63 वीं सुब्रतो कप राज्य स्तरीय अण्डर 15 बालक वर्ग एवं अण्डर 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की टीमें उपविजेता रही। प्रतियोगिता में अण्डर 15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर देहरादून की टीम ने हरि सिंह थापा स्पोटर्स पिथौरागढ़ की टीम को 2.0 एवं अण्डर.17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में महाराणा प्रताप कॉलेज की टीम ने जनपद पिथौरागढ़ की टीम को 1.0 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के अण्डर.15 बालक वर्ग में समीर बोहरा, हिमांशु एवं अण्डर.17 बालक वर्ग में कुनाल नेगी तथा तेजस उपरारी का प्रर्दशन प्रशंसनीय रहा। सभी बालक खिलाड़ी वर्तमान में हरि सिंह थापा स्पोटर्स पिथौरागढ़ में डॉ. पुष्कर सिंह अधिकारी, सहायक खेल अध्यापक से प्रशिक्षण प्राप्त करते है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, रविन्द्र सिंह, आनन्द सिंह रावत, भूपेन्द्र चौहान, अजय पल्याल, दीप चन्द्र जोशी, गोपेश पाण्डेय, प्रताप सिंह, नितिन उप्रेती, अशोक ठकुराठी, मनोज सौंन, जगत सिंह महरा, कुलदीप चौहान, हरीश चन्द, सन्दीप रावल एवं कॉलेज के समस्त कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी हैं।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।