पिथौरागढ़ : अपने मासूम बच्चे के साथ लापता हुई महिला की तलाश…
बीते चार माह से लापता मां बेटे को पुलिस ने दिल्ली से किया सकुशल बरामद

बीते चार माह से लापता चार साल के बच्चे व उसकी मां को पुलिस द्वारा किए गए लगातार प्रयासों के चलते दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बीते 29 मार्च 2024 को थाना गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी, 04 साल के बच्चे के साथ बिना बताये घर से कहीं चली गयी है । जिनका काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नही चल पा रहा है ।
सूचना के आधार पर थाना गंगोलीहाट में गुमशुदगी दर्ज की गयी । एपी रेखा यादव के आदेशानुसार सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी व प्रभारी सर्विलांस मनोज पाण्डे के नेतृत्व में गुमशुदा महिला व बच्चे की तलाश के लिए एक टीम गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए लगातार किए प्रयासों से चलते गुमशुदा महिला व उसके बच्चे को सर्विलांस की मदद से पटेलनगर मार्केट नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया । पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाठक, कांस्टेबल विनोद जोशी व कमल तुलेरा शमिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।