पिथौरागढ़ : बीसवीं बारी फिर भुवन ने शुरू की अध्यक्ष की पारी
दवा प्रतिनिधि संघ की नई कार्यकारिणी का गठन

पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद की दवा प्रतिनिधि संघ की नई कार्यकारिणी का गठन आज हो गया । भुवन पांडेय लगातार बीसवीं बार दवा प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए। संगठन के प्रदेश सचिव पीके मिश्रा की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर लगातार बीस बार चुने गए भुवन पांडेय ने कहा कि वे दवा प्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करने के साथ ही भविष्य में भी संगठन की मजबूती के लिए और बेहतर कार्य करेंगे। साथ ही पूर्व की भांति जरूरतमंदों के लिए रक्तदान, निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेंगे। सचिव पद पर वुने गए भगवान सिंह कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसके कर्तव्यों का वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
नव निर्वाचित उपाध्यक्ष जगदीश पांडेय ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए नए सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा। नई कार्यकारिणी द्वारा इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अगस्त को संगठन एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। संगठन का संरक्षक धरणीधर अवस्थी को चुना गया।
सदस्य पद पर महेश चंद्र भट्ट, रवि चंद, परवीन साही, कैलाश पांडेय, राहुल कुमार, मोहित पांडेय, निशांत चंद आदि चुने गए। इस दौरान अध्यक्ष पांडे ने कहा कि इागामी 11 अगस्त को संगठन की पहली बैठक होगी और उसी दिन से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर सीएस अवस्थी, राजेश धौनी, सीपी ओझा, अमित साह, भूरे लाल, केबी पंत, दीपिका चौहान, गोविंद भंडारी, धीरू पुनेड़ा, दीपक कुमार, जेएन सिंह, महेश बसेड़ा, विक्रांत, जीवन पंत सहित कई दवा प्रतिनिधि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।