पिथौरागढ़: भारी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
यातायात नियमों को उल्लंघन करने व अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

जिले में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के अगुवाई में उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र व कांस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की चैकिंग के दौरान जाजरदेवल बाजार क्षेत्र से नीरज सिंह बिष्ट, निवासी. ग्राम गैठना, उम्र. 30 वर्ष, को कुल 88 कैन बीयर व 16 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुदृढ़ करने तथा जाम की स्थिति से निपटने के लिए सड़कों पर अनावश्यक स्थायी रुप से पार्क किये गए समस्त वाहनों को हटवाने, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, ओवर लोडिंग, माल वाहनों में सवारी बैठाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालाने तथा दोपहिया वाहन में 03 सवारी बैठाने वालों तथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में महिला उप निरीक्षक आरती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक अजय वर्मा निवासी पितरौटा को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा चैकिंग के दौरान 02 लोगों मकबूल हसन, निवासी मोतियापुरा ऊधमसिंहनगर एवं महरबान, निवासी. काशीपुर स्पॉट जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को एक दूसरे पर चोरी का आरोप प्रत्यारोप लगाकर लड़ाई.झगड़ा कर शांति भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 64 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर कुल 04 वाहन, बिना डीएल 01 तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर 02, कुल 07 वाहन सीज किये गये।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।