पिथौरागढ़ : भूस्खलन से तीन परिवार आए खतरे में
परिवार सदस्य भयभीत, सुरक्षा के उचित प्रबंध की गुहार

वर्षाकाल शुरू होने से पूर्व हुई बारिश से तहसील बंगापानी के बल्थी ग्राम पंचायत के देवीबगड़ तोक में आवासीय मकानों के निकट भूमि धंसाव होने लगा है जिससे तीन परिवार खतरे की जद में आ चुके हैं।
प्रभावित परिवारों ने जिलाधिकारी से आवासीय मकानों को बचाने के लिए सुरक्षा प्रबंध को लेकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। क्षेत्र के समाजसेवी विक्रम दानू ने बताया कि बीते रविवार की रात हुई भारी बारिश से देवीबगड़ तोक में आवासीय मकानों के ऊपरी क्षेत्र में भूस्खलन हो गया। भूस्खलन से त्रिभुवन राम, पप्पू राम और वीर राम के मकानों को खतरा पैदा हो गया है।
भूस्खलन वाले क्षेत्र में भूधंसाव से बडे पेड़ भी गिरने के कगार पर हैं। पहाडी से गिर रहे पत्थरों से भी मकानों को खतरा बना हुआ है, जिससे परिवार सदस्यों में भय व्याप्त है। प्रभावित परिवारों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर संबंधित विभागों को स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल सुरक्षा के कदम उठाने की मांग की है।
इधर समाज सेवी विक्रम दानू ने कहा कि खतरे की जद में आए प्रभावित तीनों परिवार आर्थिक रू प से कमजोर हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सुरक्षा प्रबंध को लेकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।