पिथौरागढ़ : महिला का शारीरिक शोषण कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को
पुलिस की कार्रवाई .....

महिला का शारीरिक शोषण कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस व एसओजी टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह थाना गंगोलीहाट थाने में एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सूरज कुमार द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधर पर पुलिस द्वारा धारा 376, 506 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी के टीम गठित की गई । चौकी प्रभारी पनार हरीश सिंह व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम द्वारा आरोपी सूरज कोहली निवासी ग्राम बैसौली, देवराला थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को होशियारपुर रोड थाना रामामंडी जिला जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक हरीश सिंह , उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक नरेंद्र पाठक, हेड कांस्टेबल पंचानन मंडल, हेड कांस्टेबल दिगंबर खाती व हेम चंद्र सिंह, कांस्टेबल उमेश सती व कमल तुलेरा शामिल थे।
ऑपरेशन स्माइल को सफल बनाती पिथौरागढ़ पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग किशोरियों को सूचना मिलने के कुछ ही घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बीते दिवस थाना जाजरदेवल क्षेत्रांतर्गत एक महिला ने थाने में सूचना दी कि उनकी दो बेटियां एक 13 वर्ष की तथा दूसरी 16 वर्ष की घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है जिससे वह बहुत परेशान है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना जाजरदेवल पुलिस टीम द्वारा तत्काल रवाना होकर सभी सीमावर्ती चेकपोस्टों पर सूचना देते हुए संभावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी। ढूंढखोज के दौरान दोनों बालिकाओं को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराडी, प्रशि. उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र आर्या, हे0कानि0 आनन्द कुमार, .म0का0 अंकिता, म0का0 मंजू धामी, का0 प्रकाश नगरकोटी शामिल थे।
वारण्टी, ईनामी, मफरूर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहे ईनामी अपराधी संदीप कुमार को पिथौरागढ़ पुलिस ने हरियाणा से धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संदीप कुमार द्वारा हरियाणा से अवैध शराब लाकर पिथौरागढ़ में बेची जाती थी जिसे पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी जमानत मिलने के बाद से फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी को छह वर्ष पूर्व मफरूर घोषित किया गया था ।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था । एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा आरोपी संदीप कुमार, निवासी महेंदीपुर थाना मुरथल जिला सोनीपथ हरियाणा को सोनीपथ हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 जावेद हसन, कांस्टेबल कुलदीप सिंह व गोविन्द सिंह, सर्विलांस टीम. हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह व का0 कमल तुलेरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।