पिथौरागढ़ : मानव तस्करी : चेकिंग के दौरान नहीं मिला कोई संदिग्ध
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चैकिंग अभियान, जागरूकता अभियान
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार मानव तस्करी की रोकथाम पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्वेक्षण में एएचटीयू टीमए प्रभारी सतवीर सिंह , हेड कांस्टेबल तारा बोनाल व दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर व रणवीर कम्बोज तथा थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती के नेतृत्व में थाना झूलाघाट पुलिस टीम द्वारा एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुल क्षेत्र में मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आने जाने वाले लोगों की सघन चैकिंग की गयी।
इस दौरान जनपद में नेपाल से आने वाले लोगों को हिदायत दी गयी कि जनपद में निवास करने पर अपना सत्यापन अवश्य कराएंगे। चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा लोगों को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये।
अपर उपनिरीक्षक मोहन लाल कोहली द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत विवेकानन्द विद्या मन्दिर राजकीय इण्टर कालेज पिथौरागढ़ में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल की आवश्यकता के बारे में बताया गया तथा आउटडोर क्लास लेकर उन्हें फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग दी गयी जिसमें अनुशासन, ड्रिल, पीटी तथा शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष बलुवाकोट द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज बलुवाकोट में जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों, महिला सम्बन्धी कानून तथा पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल. 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई।
इस दौरान विद्यालय परिवार को नशा ना करने की शपथ ग्रहण कराई गई साथ ही नशे के विरुद्ध संगठित होकर पुलिस प्रशाशन का सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हरीश राम कालाकोटी, डोली ऐरी, ललित मोहन पाठक, आन सिंह धामी, गोविंद सिंह ग्वाल, जगदीशचंद्र भट्ट एवं शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।