PithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़ : मानव तस्करी व बाल विवाह के साथ ही सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचाव

आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें

पिथौरागढ़ के झूलाघाट में सीमा सशस्त्र बल द्वारा कैरियर काउंसिलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम का अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भविष्य संवारने व लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई। 55 वीं वाहिनी एसएसबी की बी कंपनी के सहायक सेनानी शिवजी लाल के निर्देशन में आयोजित कैरियर काउंसिलिंग में उन्होंने कहा कि देश के विकास में शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है।

 

विद्यार्थियों को अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करते हुए उन्हें हासिल करने के लिए अथक प्रयास करना होगा। इस अवसर पर सहायक सेनानी ने कहा कि सीमा पर निवास करने वाले लोगों को उचित सहयोग व सुरक्षा प्रदान करना एसएसबी का लक्ष्य है। एचएसओ लेख सिंह राणा ने यातायात नियमों की जानकारी दी। कार्ड संस्था के सचिव सुरेंद्र आर्य ने मानव तस्करी व बाल विवाह के साथ ही सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जेआर साह, अर्जुन कुमार, प्रियंका उप्रेती, मनीष पंत, अनिल गोबाड़ी, दयाकिशन भट्ट, चंद्रशेखर भट्ट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मजिरकांडा किरण भट्ट व संचालन जीबी भट्ट द्वारा किया गया।

 

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसएसबी एवं झूलाघाट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से झूलाघाट में आपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दें जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत झूलाघाट के भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पुल पर भारत नेपाल आने जाने वाले राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान टीम सदस्यों ने बताया कि अगर कोई बालक या बालिका आपसे भीख मांगे तो उसे भीख बिल्कुल ना दें बल्कि उससे भीख मांगने का कारण पूछते हुए उसे पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने को प्रेरित करें इससे बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त किया जा सकता है।

 

इस अभियान में सहायक उपनिरीक्षक विकास घोष, महिला आरक्षी रवीना, आरक्षी रितेश कुमार, अपर उप निरीक्षक झूलाघाट पुलिस लेख सिंह राणा, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, एएचटीयू आरक्षी रणवीर सिंह, आरक्षी निर्मल किशोर आदि मौजूद थे

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते