पिथौरागढ़ : मुखबिर की सूचना पर छापेमारी पांच गिरफ्तार
नए कानूनों की दी जानकारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
जुआरियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा झूलाघाट एपीएस तिराहे के पास एक दुकान में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर कुल. 05 लोगों भगवान सिंह, जगदीश सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनोज नाथ व पुष्कर सिंह को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
जुए के फड़ से व आरोपियों की जेब से 01 ताश की गड्डी तथा कुल 93700 रुपए नकद बरामद किये गए। आरोपियों के खिलाफ थाना जाजरदेवल में धारा13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम. व0उ0नि0 मदन सिंह कांस्टेबल पंकज पंगरिया, अजय बोहरा व कुशल सिंह शामिल थे।
नए कानूनों की जानकारी देने को लेकर एसएचओ कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय लोगों को नये कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए विशेषताओं के बारे में समझाया गया । साथ ही स्थानीय बाजार में लाउड हेलर से भी लोगों को जागरूक किया गया ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह द्वारा थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ सम्मेलन कर समस्याएं व सुझावों के बारे में जानकारी लेकर समाधान करने का आश्वासन दिया । साथ ही पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने तथा देवभूमि को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी । इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता सम्बन्धित पैम्पलेट चिपकाये गये तथा लोगों को वितरित किये गये ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।