पिथौरागढ़ : मृतक गाय ने बीते दो दिन पूर्व ही दिया था एक बछड़े को जन्म
पाटन में घर में रखा सारा सामान जल कर राख

पिथौरागढ़ नगर के स्यालबाड़ा सरस्वती विहार कालौनी क्षेत्र के स्यालबाड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह रावत की गोशाला में अचानक आग लग गई। धुंआ देखकर आसपास के लोगों ने परिवार को दी। मौके पर पहुंचे पशुपालक परिवार व आसपास के लोगों ने गोशाला में पानी डालकर आग पर काबू पाया। गोशाला के अंदर एक दुधारू गाय व उसका नवजात बछड़ा और एक बछिया बंधी हुई थी। दुधारू गाय अचेत अवस्थी में मिली। पशुचिकित्सक के पहुंचने से पहले ही गाय ने दम तोड़ दिया।
मृतक गाय ने दो दिन पूर्व ही एक बछड़े को जन्म दिया था। दुधारू गाय की मौत से पशुपालक को खासी आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित पशुपालक ने विभाग से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
इधर नेपाल के बैतड़ी जिले की पाटन नगरपालिका के एक मकान में आग लगने से सारा सामान जल गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन नगरपालिका वार्ड नबंर 4 निवासी केशव सिंह ऐरी के दोमंजिला मकान में रात को घर के बाहर दीवार के पास जलाई गई आग की चिंगारी से मकान की छत में आग पकड़ ली और बेकाबू हुई आग की चपेट में आने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया और गोठ में बंधी गाय भी बुरी तरह झुलस गई। जिला प्रहरी कार्यालय बैतड़ी के प्रवक्ता खेम विक्रम केसी ने बताया कि मकान में लगी आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।