पिथौरागढ़ में नए चिकित्सकों के मिलने से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने उम्मीद
जनपद को 23 नये चिकित्सक

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में नए चिकित्सकों के मिलने से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद जगी है। चिकित्सकों की कमी के चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। अब पिथौरागढ़ जिले को 23 नये चिकित्सक मिलेें है। प्रदेश में हुई चिकित्सकों की नई तैनाती में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ को 23 नये चिकित्सक मिल हैं। इनमें से नौ ने जिले में ज्वाइन कर लिया है। ज्वाइन करने वाले चिकित्सकों को विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दे दी गई हैं।
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के दूरदराज के चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला चिकित्सालय को छोड़कर अन्य सरकारी अस्पतालों में मानकों से कम चिकित्सक तैनात हैं। धारचूला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट के अस्पतालों में मानकों से कम चिकित्सक होने से लोगों को मजबूरी में जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है। जिले से लगातार चिकित्सकों की तैनाती की मांग निदेशालय को भेजी जा रही थी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचएस हंयाकी ने बताया कि प्रदेश में हुई चिकित्सकों की भर्ती में सीमांत जिले पिथौरागढ़ को 23 नये चिकित्सक मिले हैं, इनमें से नौ चिकित्सकों ने जिले में ज्वाइनिंग दे दी है। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में तैनात कर दिया गया है। शेष 14 चिकित्सक भी जल्द ज्वाइनिंग देंगे।
पिथौरागढ़ के जाजरदेवर निवासी एसबीआई कर्मी सुरेश लोहिया की पत्नी के आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में महेश मुरारी, गिरीश प्रसाद, गोविंद राम, गौतम, फकीर राम ग्वासीकोटी, गोपाल राम, अनिल कुमार, बीआर कोहली, धनीराम, धर्म राम, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, ंधर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।