पिथौरागढ़: म्यूजिकल कुर्सी दौड़ को लेकर उत्साहित दिखीं महिलाए
हरेला उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ टकाना टीज ने महिलाओं के लिए भव्य हरेला उत्सव कार्यक्रम संपन्न हो गया। । इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगितायें का आयोजन भी किया गया।
ऐंचोली स्थित होटल श्रेष्ठ में सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बिष्ट की निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की शुभारंभ पौधारोपण से हुआ। महिलाओं ने परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार और औषधीय पौध रोपित करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हरेला क्वीन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें जानकी रावल ने बाजी मारी। उन्हें आयोजकों द्वारा हरेला क्वीन का ताज पहनाया गया।
म्यूजिकल कुर्सी दौड़ में महिलाओं ने उत्साह से भागीदारी की। सबको पीछे छोड़ते हुए हेमंती बोहरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें भी आयोजकों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी की धर्मपत्नी इसरत खान, गीता पंत, रीता कापड़ी, रेखा कापड़ी, मीनू बिष्ट, अंकिता पाल सहित कई महिलायें मौजूद थी। समापन अवसर पर आयोजक ज्योत्सना धामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।