पिथौरागढ़ : यातायात कर्मी के साथ मारपीट का मामला, मची अफरातफरी
आरोपी गिरफ्तार

ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की व वर्दी फाड़ दी। इस दौरान बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कर्मी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामले से संबंधित विभिन्न बीएनएस की धाराओं में मामला पंजीकृत किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के व्यस्ततम सिमलगैर बाजार में तैनात यातायात कर्मी हरीश सिंह के साथ लोकेश जोशी नाम के युवक ने गाली गलौच करते हुए मारपीट व वर्दी फाड़ दी। यातायात कर्मी हरीश सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को वह सिमलगैर बाजार में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वह बाजार में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था देख रहे थे तो अचानक स्थानीय निवासी लोकेश जोशी उनसे गाली.गलौज करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया। मारपीट में उनकी वर्दी भी फाड़ दी।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाना कोतवाली को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ नए कानूनों के तहत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इधर मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।