पिथौरागढ़ : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं
पुलिस अधीक्षक के दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, पुलिस उपाधीक्षक संभाली फील्ड की कमान

जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुदृढ़ करने तथा जाम की स्थिति से निपटने के लिए सड़कों पर अनावश्यक स्थायी रुप से पार्क किये गए समस्त वाहनों को हटवाने, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, ओवर लोडिंग, माल वाहनों में सवारी बैठाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालाने तथा दोपहिया वाहन में 03 सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने को लेकर
प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा दिए गए सख्त निर्देर्शो के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली ने मैदान में उतरकर पुलिस टीम के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वाहन चालक विक्रम नाथ गोस्वामी को शराब के नशे में बिना डीएल व आरसी के खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर तथा कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा वाहन चालक गणेश चौहान को शराब के नशे में बिना वैध कागजात, बिना हेलमेट के रैश ड्राइविंग करने पर गिरफ्तार किया गया और दोनों के वाहन सीज किये गए।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 77 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें रैश ड्राइविंग करने वाले 12 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल. 05 वाहन सीज किये गए तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाते हुए पाये जाने पर 02 वाहन सीज किये गए। इसके अतिरिक्त मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 21 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत कार्यवाही की गई।
इधर नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला केएस रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एसएसबी 11 वीं वाहिनी डीडीहाट के साथ संयुक्त रुप से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कस्बा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत नशा मुक्ति जागरुकता रैली निकालकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा न करने के लिए जागरुक किया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।